कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने जिले के समस्त मतदाताओं से आह्वान किया है कि आपका वोट अमूल्य है। मतदान दिवस पर अपना वोट जरूर डालें। लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने के लिये इसका उपयोग अवश्य करें। अपने वोट को बेकार न जाने दें। विशेषकर महिलायें और युवा सहित समस्त मतदाता मतदान तथा अपने मत के महत्व को समझें। अपने घर परिवार और आसपड़ोस के मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूक करें।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत जनपद कासगंज में अवस्थित विधानसभा क्षेत्र 100-कासगंज, 101-अमांपुर तथा 102-पटियाली के लिये कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। जिसके तहत निर्वाचन की अधिसूचना 25 जनवरी को जारी होगी और नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 01 फरवरी 2022, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 02 फरवरी को, नाम वापसी 04 फरवरी को, मतदान 20 फरवरी तथा मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी।