राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित आज कासगंज में करेंगी महिला जनसुनवाई। त्वरित न्याय के लिये उपस्थित हों महिलायें।
कासगंज: राज्य महिला आयोग उ0प्र0 की मा0 सदस्या श्रीमती निर्मला दीक्षित आज 01 जून 2022 को जनपद कासगंज के नदरई गेट स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आकर महिला जनसुनवाई करेंगी तथा अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगी।
उक्त जानकारी देते हुये जिला प्रोबेशन अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि जनपद की ऐसी महिलायें जो किसी भी प्रकार की प्रताड़ना, उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित हों, तो त्वरित न्याय एवं महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित होने हेतु उक्त महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता शिविर में अपनी समस्या के विवरण सहित आज 01 जून 2022 को कासगंज के नदरई गेट स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रातः 11 बजे उपस्थित हों।