बदायूँ शिखर
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कतिपय प्रतिबन्धों के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ कराये जाने हेतु निर्देष दे दिये गये थे। फिर भी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद कासगंज में अभी तक सभी निर्माण कार्य नहीं कराये जा रहे हैं। जो कार्य कराये भी जा रहे हैं उनकी गति अत्यंत धीमी है। इससे स्पष्ट है कि परियोजनाओं का निर्माण कार्य समय से पूर्ण नहीं हो सकेगा।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेषन, सी0एण्ड डी0एस0, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, राज्य सेतु निगम, वक्फ विकास निगम, सिंचाई, पैक्सफेड सहित समस्त निर्माणदायी संस्थाओं के अधिषाषी अभियंताओं को सख्त आदेष जारी किये हैं कि समस्त कार्यदायी संस्थायें जिनकी परियोजनायें निर्माणाधीन हैं, प्रत्येक दषा में निर्धारित समयानुसार कार्य पूर्ण करना सुनिष्चित करें। यदि धनराषि के अभाव में परियोजनायें पूर्ण नहीं हो रही हैं तो अतिषीघ्र धनराषि की मांग हेतु शासन को पत्र प्रेषित करायें। यदि कार्य में कोई षिथिलता बरती जाती है और परियोजना का कार्य समय से पूर्ण नहीं हो पाता है तो आपको दोषी मानते हुये कड़ी कार्यवाही की जायेगी और शासन को अवगत करा दिया जायेगा। जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस आदेष का कड़ाई से पालन किया जाये।