कासगंज: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगी है, ऐसे कार्मिकों को डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डालने की राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सुविधा प्रदान की गई है।
मुख्य विकास अधिकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन कार्मिक सचिन ने बताया कि ड्यूटी पर लगाये गये निर्वाचन कार्मिक डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डालने के लिये प्रारूप-क आवेदन पत्र पर सभी सूचनायें भर कर द्वितीय निर्वाचन प्रशिक्षण के समय बीएवी इण्टर कालेज कासगंज में 04 व 05 मई 2023 को ड्यूटी पत्र की छायाप्रति, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व अन्य कोई आईडी की मूल व छायाप्रति को साथ लेकर आयें। जिससे डाक मतपत्र डालते समय निर्वाचन कार्मिक के घोषणा पत्र प्रारूप-ग को प्रमाणित किया जा सके तथा डाक मतपत्र डालने की स्वीकृति प्रदान की जा सके।
————–