कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, व्यवस्थित एवं सकुषल ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जनपद कासगंज में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। निर्वाचन कार्यों को समयबद्धता के साथ व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये नोडल अधिकारी, जोनल एवं सेक्टर अधिकारी तथा प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। साथ ही ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिये सभी अधिकारियों को निर्देषित कर दिया गया है। समस्त निर्वाचन कार्मिकों को ईवीएम एवं सम्बन्धित प्रपत्रों एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पूर्ण जानकारी देकर 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये प्रशिक्षित कर दिया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान निष्पक्षता बनाये रखने के उद्देष्य से धन बल के प्रभाव को रोकने के लिये जनपद की तीनों विधान सभा क्षेत्रों 100-कासगंज, 101-अमांपुर तथा 102-पटियाली के लिये अलग अलग वीडियो सर्विलांस टीमें कार्यरत हैं। जिनमें वीडियो ग्राफरों के साथ अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। ये टीमें संवेदनषील घटनाओं और सार्वजनिक रैलियों की वीडियोग्राफी कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करा रही हैं। इसी प्रकार प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिये गठित वीडियो निगरानी टीमों द्वारा व्यय से सम्बन्धित मामलों और आदर्ष चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित मामलों की पहचान के लिये की गई वीडियोग्राफी का प्रतिदिन व्यक्तिगत निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट उसी दिन आयोग के व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध कराई जा रही है। व्यय से सम्बन्धित रिपोर्टों में ये गठित टीमें सभी वाहनों की रजिस्ट्रेषन संख्या, उनका प्रकार, मंच का आकार, कुर्सियों की संख्या, पोस्टर, बैनर में उद्वरण का आकार, कटआउट की संख्या और वीडियो में की गई व्यय की अन्य सभी मदों को डालेंगी।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के सहयोग से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान आदर्ष चुनाव आचार संहिता का शतप्रतिषत पालन कराने के उद्देष्य से मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अलग अलग तीनों विधान सभा क्षेत्रों के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस बल के साथ फ्लाइंग स्क्वाइड टीमें भी गठित हैं। इसके साथ ही जनपद के प्रत्येक थाने पर स्टेटिक सर्विलान्स टीमें तैनात की गई हैं। जिनमें मजिस्ट्रेट के साथ उपनिरीक्षक एवं हैड कांस्टेबिल व आरक्षी तैनात किये गये हैं।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी टीमें पूर्ण रूप से सक्रिय हो कर कार्य कर रही हैं। तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता और समयबद्धता से कार्य करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *