कासगंज (सू0वि0)। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी-पंचायत चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा आदेश जारी करते हुये त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये अन्य जनपदों से आवंटित पुलिस फोर्स के व्यवस्थापन हेतु जिले के 20 स्कूल, कालेजों के भवनों को उ0प्र0 क्षेत्र/जिला पंचायत अधिनियम 1961 की धारा 264 के अंतर्गत 20 अप्रैल 2021 से मतगणना की समाप्ति तक के लिये अधिग्रहण कर लिया गया है। इन स्कूल, कालेज के प्रबन्धकों व प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये गये हैं कि भवन को सही हालत में पुलिस अधीक्षक कासगंज के प्रतिनिधि को हस्तगत करना सुनिश्चित करें।
अधिग्रहण किये गये स्कूल, कालेजों में कासगंज स्थित श्रीगणेश इं0 कालेज, सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मन्दिर, कोठीवाल आढ़तिया डिग्री कालेज, बी0ए0वी0 इंटर कालेज, श्रीमती द्रोपदी देवी जाजू सरस्वती बालिका इंटर कालेज नदरई गेट, श्री श्री इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, सैलई रोड, वी0के0जैन आईटीआई कालेज गोरहा, जेपी पब्लिक स्कूल नदरई गेट, किसान बाजार माल मण्डी समिति कासगंज, सुमंत कुमार इंटर कालेज मालगोदाम चैराहा, आजाद गांधी इंटर कालेज, सेमफोर्ड कालेज नदरई एटा रोड, उर्मिला इंटर कालेज, सोरों, एनआर पब्लिक स्कूल प्रह्लादपुर सोरों, श्री रामप्रकाश डिग्री कालेज सोरों, एसकेएस इंटर कालेज मल्लाह नगर, बल्देव बिहारी इंटर कालेज नगला खंजी, भगवान देवी इंटर कालेज ढोलना, एमआर डिग्री कालेज मेंमड़ी थाना ढोलना, महेन्द्र सिंह इंटर कालेज गढ़ी पचगाई ढोलना सम्मिलित हैं।
