कासगंज: काश्तकार तहसील में हेल्पडेस्क पर दे सकते हैं प्रार्थना पत्र।
अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार राजस्व एवं तहसील अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर राजस्व ग्रामों में प्रचार प्रसार तथा खतौनियों को पढे़ जाने तथा लेखपाल द्वारा वरासत हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उन्हें ऑनलाइन भरे जाने हेतु 30 मई 2023 से अभियान शुरू किया जा चुका है। यह अभियान 07 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा।
अपर जिलाधिकारी ने अनुरोध किया है कि ऐसे काश्तकार अपना आवेदन क्षेत्रीय लेखपाल अथवा तहसील स्थित हेल्पडेस्क पर दे दें। जिससे उनकी खतौनी में निर्विवाद उत्तराधिकार एवं वरासत को नियमानुसार दर्ज कराया जा सके।
ऐसे समस्त वरासत प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण कराये जाने के लिये तहसीलों पर एक एक हेल्पडेस्क की स्थापना करा दी गई है। इन हेल्पडेस्कों पर काश्तकार अपने प्रार्थना पत्र जमा करा दें, जिससे काश्तकारों को बार बार तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और एक ही स्थान पर विधिवत जांच कराने के बाद खतौनियों में नियमानुसार निर्विवाद उत्तराधिकार एवं वरासत दर्ज कराकर आवेदन पत्रों का निस्तारण कराया जा सकेगा।
—–