नैतिक मतदान के लिए ई-शपथ प्रमाण पत्र कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए इस प्रोग्राम की अंतिम तारिख जो 28 जनवरी 2022 थी, को आगे बढाया गया हैं
कासगंज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय कासगंज द्वारा जनपद कासगंज में एक अभिनव प्रयोग किया गया है जिसमें कोविड को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदया द्वारा जनपदवासियों को जागरूक करने हेतु ऑनलाइन ई-शपथ पत्र का आरम्भ किया गया है | इस कार्यक्रम में कासगंज के जागरूक मतदाताओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है । पहले दिन में ही 2200 से भी अधिक लोगों द्वारा नैतिक मतदान की ऑनलाइन शपथ लेकर ई-शपथ पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है ।लोगो के बीच लोकप्रिय हो चुके इस शपथ पत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी क्या जा रहा हैं I अब तक 3500 से भी ज्यादा लोगो द्वारा ऑनलाइन शपथ लेने के बाद शपथ पत्र प्राप्त किया जा चुके हैं | शपथ पत्र प्राप्त होने के बाद इसे शपथ लेने वाले व्यक्ति द्वारा अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर भी शेयर किया जा रहा हैं I इस शपथ पत्र को प्राप्त करने हेतु www.kasganjadmin.in पर जाकर नैतिक शपथ लेने के बाद अपना नाम , मोबाइल नंबर एवम ई- मेल आईडी भरकर सबमिट करना हैं I I चंद मिनटों में शपथ पत्र आपकी ई- मेल आईडी पर प्राप्त हो जाता है I युवा मतदाताओं में इसका अधिक क्रेज है वो न केवल स्वयं बल्कि अपने परिवारीजनो को भी मतदान की शपथ दिलाकर ई-शपथ प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे है | लोगो के बीच लोकप्रिय हो चुके इस कार्यक्रम में कासगंज वासी अपनी अपनी ई- मेल आईडी से प्राप्त शपथ पत्र को डाउनलोड करके तथा उसे प्रिंट कराकर उसकी फोटो अपने अपने व्हाट्सऐप के स्टेटस में लगाकर अन्य लोगो को भी मतदान की शपथ लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं साथ ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम में भी अपने अपने मित्रो आदि को टैग करते हुए उन्हें भी जागरूक कर रहे हैं तथा उन्हें भी शपथ लेकर ई-शपथ प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रेरित कर रहे हैं I इसकी खास बात यह है कि इस शपथ पत्र को आप कहीं से भी अपने मोबाइल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं इस शपथ प्रोग्राम की लोकप्रियता एवम सफलता को देखते हुए इस प्रोग्राम की अंतिम तारिख जो 28 जनवरी 2022 थी, को आगे बढाया गया हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा जनपद वासी ऑनलाइन शपथ लेने के बाद अपना अपना ई शपथ पत्र प्राप्त कर सके |