*अपराध नियन्त्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नोएडा से बाइक चोरी करने वाला वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद ।*

पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सिसौदिया के पर्यवेक्षण में वाहन चोर व चोरी की घटनाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.08.2022 को कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा गश्त के दौरान मराठा होटल के पास से एक नई उम्र के लड़के को बिना नम्बर की बाइक चलाते हुए देखा गया । जिस पर शक होने पर पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 चरन सिंह निवासी अशोक नगर चेतन की चक्की के सामने थाना व जनपद कासगंज को बताया । पुलिस द्वारा गाड़ी के कागजात मांगने पर दिखाने में असमर्थ रहा । कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा जुर्म कबूल करते हुए बताया गया कि मोटरसाइकिल चोरी की है । पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाइकिल के इन्जन नम्बर व चेचिस नम्बर के आधार पर जानकारी की गयी तो उक्त मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-2 में मु0अ0सं0 177/2015 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है । मौके से अभियुक्त को 12.05 बजे गिरफ्तार कर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 491/2022 धारा 411/420 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त –*

• पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 चरन सिंह निवासी अशोक नगर चेतन की चक्की के सामने थाना व जनपद कासगंज

*बरामदगी –*

01 मोटरसाइकिल होण्डा ड्रीम नियो 110 (UP16 AW-8740)

*पुलिस टीम –*

प्रभारी निरीक्षक श्री सिद्धार्थ तोमर थाना व जनपद कासगंज ।

उ0नि0 श्री चंचल सिरोही थाना व जनपद कासगंज ।

है0का0 433 आशुतोष वर्मा थाना व जनपद कासगंज ।

आरक्षी 608 रोहित कुमार थाना व जनपद कासगंज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *