कासगंज: श्रीमती के0 धनलक्ष्मी, आईएएस0 नोडल अधिकारी कासगंज एवं सचिव उ0प्र0 मानव अधिकार आयोग, लखनऊ द्वारा जनपद कासगंज में 01 अप्रैल को प्रातः 10ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की जायेगी। अपरान्ह 12ः15 बजे से विकास खण्ड सोरों के ग्राम नगला सेढू का निरीक्षण किया जायेगा।
नोडल अधिकारी द्वारा अपरान्ह 2 बजे से 100 शैया संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, अपरान्ह 2ः30 बजे से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कल्याणपुर एवं अपरान्ह 3 बजे से निर्माणाधीन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने उक्त जानकारी देते हुये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपनी विभागीय अद्यतन जानकारियों के साथ भ्रमण, निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
—————-