कासगंज: शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी लम्पी स्किन डिजीज/संयुक्त निदेशक प्रशासन, पशुपालन निदेशालय, लखनऊ दिनेश सिंह ने जनपद में आकर कान्हा गौशाला सोरों, वृहद गौ संरक्षण केन्द्र पचलाना तथा विकास खण्ड सोरों के ग्राम कैण्डी का निरीक्षण कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।


ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि अभी तक यहां कोई भी पशु इस बीमारी से संक्र्रमित नहीं है। पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है। श्री सिंह ने कान्हा गौशाला सोरों तथा गौ संरक्षण केन्द्र पचलाना पहुंच कर गौवंशों और पशुाओं की स्थिति को मौके पर देखा। अभी तक किसी भी पशु में लम्पी स्किन डिजीज के लक्षण नहीं पाये गये।
————-
