कासगंज: श्रीमती के0 धनलक्ष्मी, आईएएस0 नोडल अधिकारी कासगंज एवं सचिव उ0प्र0 मानव अधिकार आयोग, लखनऊ ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ तहसील कासगंज क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर सई में निर्माणाधीन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का गहन स्थलीय निरीक्षण किया। संस्थान का भवन लगभग बनकर पूर्ण हो गया है। टाइलीकरण एवं विद्युत फिटिंग आदि का कार्य जारी है। यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन इकाई अलीगढ़ द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नवनिर्मित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करते हुये निर्माण कार्य एवं प्लास्टर व अन्य कार्यों को चैक किया। कम्प्यूटर लैब के अलावा कैंटीन की स्लेब ठीक न बनाये जाने पर नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि इस कैंटीन की स्लैब को दोबारा तोड़कर बनवाया जाये तथा कराये गये निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच अवश्य कराई जाये। भवन के सभी कार्य निर्धारित मानक और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जायें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
————