बदायूँ शिखर

कासगंज: जिले के नोडल अधिकारी/ आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0 प्रियदर्षी ने रविवार को जनपद कासगंज के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन रूप से चलाये जा रहे विषेष स्वच्छता, सफाई एवं सेनेटाइजेषन अभियान का मौके पर निरीक्षण किया।
श्री प्रियदर्षी ने नगर पंचायत सहावर पहुंच कर वार्ड नं0 12 मौहल्ला चैधरियान में स्वच्छता अभियान का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। वार्ड की जनसंख्या 1281 तथा मकानों की संख्या 161 है। यहां अच्छे ढंग से सफाई व सेनेटाइजेषन कार्य किया गया था। उन्होंने वार्ड नं0 3 में जलभराव की षिकायत का तत्काल निस्तारण करने के ईओ को निर्देष देते हुये कहा कि कूड़ेदानों से नियमित कूड़ा हटवायें। जिससे मच्छर न पनपें। कहीं गंदगी नहीं दिखनी चाहिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव, एसडीएम सहावर, चेयरमैन जाहिदा सुलताना, ईओ प्रमोद कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *