बदायूँ शिखर

कासगंज: जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0 प्रियदर्शी ने आज शनिवार को जनपद कासगंज के समस्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 12 जुलाई तक सघन रूप से चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता, सफाई एवं सेनेटाइजेशन अभियान का मौके पर निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त श्री प्रियदर्शी ने विकास खण्ड गंजडुण्डवारा के ग्राम गनेशपुर पहुंच कर स्वच्छता अभियान का मौके पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जो निगरानी टीमें बनाई गई हैं पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें तो रोगों के नियंत्रण में काफी सफलता मिल सकती है। खासतौर से बाहर से आने वालों की जांच अवश्य कराई जाये। डोर टू डोर सर्वे को अच्छे ढंग से किया जाये। सभी लोग मास्क पहनें साफ सफाई और सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहें। उन्होंने नगर पालिका गंजडुण्डवारा के पास किये जा रहे सेनेटाइजेशन को मौके पर चैक किया। तत्पश्चात थाने के सामने स्थित पावरलूम इकाई विकास टैक्सटाइल पर पहुंच कर पावरलूम से बनाये जा रहे कपड़े की व्यवस्थाओं को मौके पर देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि वर्षा काल में सामान्य रूप से डेंगू , चिकिनगुनिया, जापानी इंसफलाइटिस एवं अन्य संक्रामक बीमारियां सामान्यतः बढ़ती हैं। कोविड-19 के साथ वेक्टर जनित बीमारियों का प्रभाव अत्यंत हानिकारक हो सकता है। स्वच्छता, सेनेटाइजेशन की व्यवस्था तथा शुद्व पेयजल की उपलब्धता इन संक्रामक बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण में मदद करेगा। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक राजस्व ग्राम, मजरों में और वार्ड वार सफाई, फोगिंग एवं एण्टी लार्वा स्प्रे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कहीं जलभराव और गंदगी नहीं होनी चाहिये। शुद्व पेयजल के लिये इण्डिया मार्का टू हैण्डपम्प का प्रयोग किया जाये। हैण्डपम्पों और टंकियों के आसपास समुचित सफाई रखी जाये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *