बदायूँ शिखर

अस्पताल और क्वारेण्टाइन सेण्टरों की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाये-जी0एस0प्रियदर्शी

कासगंज: जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0 प्रियदर्शी द्वारा आज शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक कासगंज श्री देेवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक पटियाली श्री ममतेश शाक्य, बृज प्रांत अध्यक्ष भाजपा श्री रजनीकांत माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष श्री केपी सिंह सोलंकी आदि जनप्रतिनिधियों तथा सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद कासगंज में कोविड-19 एवं संचारी रोगों की रोकथाम से सम्बन्धित व्यवस्थाओं की गहनता से समीक्षा की गई।
नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त श्री प्रियदर्शी ने कहा कि जिले में कोविड-19 और संचारी रोगों की रोकथाम के लिये हरसंभव प्रयास किये जायें। एल वन अस्पताल और क्वारेण्टाइन सेण्टरों की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाये। आइसोलेशन वार्ड में क्षमता के अनुसार ही मरीजों को रखा जाये। यहां मरीजों को समय से उपचार, गुणवत्तायुक्त भोजन, रहन सहन, साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को नियमित चैक किया जाये। एम्बूलेंस व्यवस्था, सर्विलांस टीम, मोबाइल यूनिट तथा प्रतिदिन सैम्पिल कलेक्शन की भी नियमित समीक्षा कर जांच कराने वालों की निगेटिव रिपोर्ट समय से उपलब्ध करायें। व्यवस्थाओं की कमियों को त्वरित एवं गुणात्मक ढंग से दूर किया जाये।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 एवं संचारी रोगों के नियंत्रण के लिये प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध एण्टी लार्वा का प्रत्येक ग्राम पंचायत में छिड़काव करायें। नगरीय क्षेत्रों में अनिवार्यरूप से फोगिंग करायें। हैण्डपम्पों के आसपास सफाई रहनी चाहिये। कहीं जलभराव न हो। सभी स्थानों पर नालियों एवं कूड़े की साफ सफाई पर विेशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में विधायकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल करने तथा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बताई गई कमियों को प्राथमिकता के साथ दूर करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव, जिला पंचायतराज अधिकारी शहनाज अंसारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता जल निगम सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *