बदायूँ शिखर
जिला अस्पताल की भी व्यवस्थायें चैक कीं।
कासगंज: जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0 प्रियदर्शी ने नगर पंचायत अमांपुर पहुंच कर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई एवं सेनेटाइजेशन अभियान का मौके पर औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने नगर पंचायत अमांपुर के गली मौहल्लों में पहुंच कर स्वच्छता अभियान का मौके पर जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इससे पूर्व मण्डलायुक्त ने कासगंज में जिला चिकित्सालय पहुंच कर व्यवस्थाओं को मौके पर चैक किया तथा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक पूंछताछ की। परिसर में नियमित साफ सफाई रखने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव, सीएमओ एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
