योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया जाये-गौरव दयाल

 शासकीय योजनाओं के संचालन में सहयोग न करने वाले बैंकों से हटाये जायेंगे सरकारी फण्ड।

जनपद को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिये सड़कों के किनारे लगाये जायें फूलदार आकर्षक पेड़

 किसान सम्मान निधि व आयुष्मान कार्ड वितरण में पेंडेंसी न रहे। कहीं भी जलभराव न हो, जलनिकासी पर विशेष ध्यान दें।

कासगंज (सू0वि0)। आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़/नोडल अधिकारी जनपद कासगंज श्री गौरव दयाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुसार लगन, ईमानदारी एवं इच्छा शक्ति के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। पंचायत चुनावों की तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। तिथियों का इन्तजार न करें। शस्त्र जमा कराने का कार्य युद्व स्तर पर किया जाये। किन स्थानों पर पूर्व में समस्या आई थी, उसे अवश्य चैक कर निस्तारित कर लें। कासगंज नगर में अमृत योजना के अंतर्गत कराये गये कार्यों की जांच करायें। जो बैंक शासकीय योजनाओं के संचालन में सहयोग नहीं कर रहे हैं वहां से सरकारी फण्ड अनिवार्य रूप से निकाल कर अन्य बैंकों में जमा करा दें।

नोडल अधिकारी श्री गौरव दयाल ने कहा कि जनपद कासगंज को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिये सड़कों के किनारे गुलमोहर, अमलतास तथा अन्य फूलदार आकर्षक पेड़ लगवायें। जिनके फूलों से कुछ दूरी तक एक रंग नजर आये और वातावरण में स्वच्छता व सुंदरता परिलक्षित हो। किसान सम्मान निधि में कोई पेंडेंसी है तो उसे समाप्त करायें। आयुष्मान कार्डों पात्रों को शतप्रतिशत जारी किये जायंे। मेडीकल वेस्ट का निस्तारण समुचित ढंग से किया जाये। मेडीकल उपकरणों में कहीं कोई दिक्कत हो, तो तत्काल ठीक करायें, नोडल अधिकारी ने कहा कि कर-करेत्तर में कोई समस्या हो तो बतायें।  राजस्व वसूली के लिये आरसी का मिलान समय समय पर कराते रहें। राजस्व वादों का निस्तारण वरीयता से करें। कहीं कोई पेंडेंसी न रहे। नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाये।  सरकारी कार्यालयों से भी विद्युत देयों का भुगतान करायें। विद्युत कनेक्शनों में कोई दिक्कत नहीं आये। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी जलभराव नहीं होना चाहिये। सड़कों, गलियों का ड्रेनेज प्लान बनाकर जलनिकासी पर विशेष ध्यान दिया जाये।  421 निर्मित सामु0 शौचालयों में से 265 संचालित हैं जो शेष हैं उन्हें भी स्वयं सहायता समूहों को देकर संचालित करायें। निराश्रित गौवंशों के संरक्षण हेतु गौशालाओं का रात्रि में निरीक्षण कर व्यवस्थायंे चैक की जायें। गौवंशों के लिये चारे, पानी की कमी न रहे। पेयजल हेतु हैण्डपम्पों की मरम्मत और रिबोर पर ध्यान दें। जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन्हें हैण्डओवर करायें। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का कार्य इसी मार्च तक पूर्ण करायें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, सहित समस्त एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *