बदायूँ शिखर
कासगंज: कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये व्यवस्थाओं का जायजा लेने आये शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अम्बरीष कुमार ने अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ जिला चिकित्सालय तथा क्वारेन्टाइन सेंटर नौरथा, वी0के0जैन कालेज एवं कलावती स्मृति आयुर्वेदिक हाॅस्पीटल गोरहा पहुंच कर साफ सफाई, उपचार एवं भोजन आदि व्यवस्थाओं का मौके पर निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों की अच्छे ढंग से देखभाल व उपचार किया जाये। समस्त चिन्हित एल-वन एवं एल-टू हाॅस्पीटलों की व्यवस्थायें हर समय चाकचैबन्द रखी जायें। जिले की सभी एम्बूलेंस हर समय एलर्ट रहें। जिससे कहीं भी कोई मरीज मिलने पर तुरंत उसे यहां लाकर समुचित उपचार किया जा सके। चिकित्सा व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाये। क्वारेंटीन सेन्टरों में दिये कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को स्वयं देखा और संतोषजनक पाया। उन्होने साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों व क्वारेन्टाइन सेन्टरों में भोजन सहित सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रखी जायें। चिकित्सकीय व्यवस्थाओं एवं कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के लिये बनाये गये आइसोलेषन वार्ड व अन्य वार्डों की साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को मौके पर चैक किया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव तथा चिकित्साधीक्षक को निर्देष दिये कि वार्डों में भर्ती मरीजों के खानपान, रहन सहन और उनके समुचित उपचार पर विषेष ध्यान दिया जाये। मरीजों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता नियमित चैक की जाये। चिकित्सालयों तथा
क्वारेंटाइन सेण्टर पर साफ सफाई, भोजन, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं की सघन निगरानी की जाये। शौचालयो, वाष बेसिन, पेयजल स्थलों, नलों, टंकियों व परिसर की नियमित सफाई की जाये। परिसर में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं दिखनी चाहिये। चिकित्सालयों तथा क्वारेंटाइन सेण्टर पर भी समस्त मरीज, तैनात चिकित्सक व कर्मचारी मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा सोषल डिस्टेंस बनाये रखें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डा0 अविनाष कुमार, सीएमएस सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
