कासगंज: मोक्ष एकादशी के अवसर पर सामाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा श्रीधाम सोरों में भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ कासगंज ने एक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर का आयोजन जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. शैलेंद्र सिंह यदुवंशी के नेतृत्व में हुआ। शिविर शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे से सायं पांच बजे तक लगा। शिविर में 1123 श्रद्धालुओं का परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर के दौरान जिला सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. एनडी मौर्य, डॉ भुवनेश माहेश्वरी, डा. छोटेलाल निराला, डा. अभिषेक गुप्ता, डा. जोगेंद्र सिंह, डा. बी. मौर्य, डा. उमेश प्रताप ने शिविर में आए लोगों का परीक्षण किया। इस दौरान अमित कुमार मौर्य, पोशाकी लाल, नरेंद्र, पवन, अंकित, कमला, अंशू, संजू कुमार, अब्दुल समीम, बॉबी सिंह, योगेश राजपूत, दीपक बाबू, कुमारी अनामिका, केशव देव मौर्य मौजूद रहे।