*सिढ़पुरा।* थाना क्षेत्र के गांव लोंगपुर में उस समय मातम छा गया जब 9 वर्षीय माँ बाप का इकलौता चिराग प्रतीक एंबुलेंस में अपने पैतृक गांव लोंगपुर पहुँचा,हर एक आंख नम दिखाई दे रही थी गमगीन माहौल को देखकर ऐसा लग रहा था मानो गांव में कितना बड़ा दुखों का पहाड़ टूटा हो आपको बता दें नौ वर्षीय प्रतीक पुत्र अवनीश अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था मां-बाप रोजगार की तलाश में दिल्ली के यह रहे थे
वहां गांव के किनारे बने तालाब में बच्चे का मृत शरीर बरामद हुआ आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया पोस्टमार्टम के बाद परिजन बच्चे के शव को लेकर अपने पैतृक गांव लोंगपुर पहुंचे एंबुलेंस का सायरन सुनते ही गांव में चीख-पुकार शुरू हो गयी मां-बाप सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।