कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले विकास एवं निर्माण कार्यों से सम्बन्धित नवीन 37 प्रपत्रों पर आधारित समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आज 06 तथा 07 अप्रैल 2022 को किया जायेगा। 08 अप्रैल को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक होगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 06 अ्रप्रैल को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक, अपरान्ह 03 बजे से 3ः30 बजे तक खादी ग्रामोद्योग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग तथा व्यवसायिक शिक्षा एवं अपरान्ह 3ः30 बजे से 4 बजे तक श्रम विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा।
07 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 2ः30 बजे तक नगर विकास, खाद्य रसद एवं विपणन, गन्ना, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि व सहकारिता की समीक्षा बैठक तथा अपरान्ह 4 बजे से 5 बजे तक मत्स्य, उद्यान, वन, दुग्ध विभाग, आईटीआई एवं इलेक्ट्रानिक्स से सम्बन्धित समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समय पर अद्यतन सूचनाओं सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।