कासगंज :आज दिनांक22 मई 21 को ग्राम पंचायत कनोई विकास खण्ड सहावर जनपद कासगंज की निगरानी समिति की वैठक आदरणीय जिलाधिकारी कासगंज के निर्देशानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट/,तहसीलदार सर सहावर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस वैठक में आदरणीय खण्ड विकास अधिकारी सहावर श्री विजयपाल सिंह नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्री शाहरुख़राज क्षेत्रीय सचिब आर डी यादव लेखपाल श्री पन्नालाल ए इन एम शिखा यादव प्रधान अध्यापक श्री अकबर अली सहायक श्रीमती पुष्पा आंगनवाड़ी श्रीमती निर्मला आशा फरजाना प्रधान श्री साकिर अली कोटेदार के साथ ही मस्जिद के मौलबी साहब क्षेत्र पंचायत सदस्य के अलाबा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की वैठक के मुख्य विंदु
1. ग्राम में व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्वक्षता पर बल दिया गया
2. covid प्रोटोकॉल के पालन हेतु लोगों को जागरूक किया गया
3. covid रोकथाम हेतु जनपद में किये जा रहे उपायों पर प्रकाश डाला गया तथा जिलाधिकारी महोदय कासगंज के संदेश को प्रसारित किया गया
4. सभी वक्ताओं ने कोरोना टीकारण हेतु जनता का आह्वान किया तथा जनता में फैली भ्रांतियों का समाधान किया गया
5. कोरोना महामारी के प्रति सभी के सहयोग का आह्वान किया गया