कासगंज (सू0वि0)। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) चन्द्र प्रकाश सिंह ने आदेश जारी करते हुये बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये ग्राम पंचायत प्रधान, सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन, पार्टी रवानगी, वापसी तथा मतगणना हेतु स्थलों का निर्धारण कर दिया गया है।

ग्राम पंचायत प्रधान, सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के नामांकन हेतु सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय में व्यवस्था की गई है। सदस्य जिला पंचायत के लिये नाम निर्देशन पत्र लिये जाने से लेकर प्रतीक आवंटन तक की प्रक्रिया हेतु नियत स्थानों के अनुसार वार्ड नं0 1 से 7 तक के लिये न्यायालय अपर जिलाधिकारी न्यायिक कासगंज, कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या 33 में, वार्ड नं0 8 से 15 तक के लिये न्यायालय सहायक आयुक्त स्टाम्प कासगंज, कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या 34 में तथा वार्ड नं0 16 से 23 तक के लिये न्यायालय अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कासगंज, कलेक्ट्रेट कक्ष सं0 28 में नाम निर्देशन से लेकर प्रतीक आवंटन तक की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी।

मतदान पार्टियों की रवानगी एवं वापिसी के लिये भी स्थल निर्धारित कर दिये गये हैं। विकास खण्ड कासगंज के लिये कृषि उत्पादन मण्डी समिति अमांपुर रोड, कासगंज। विकास खण्ड सोरों के लिये चै0 रामप्रकाश यादव महाविद्यालय, बदरिया सोरों। विकास खण्ड अमांपुर के लिये श्री राजवीर सिंह मैमोरियल महाविद्यालय, अमांपुर। विकास खण्ड सहावर के लिये एम एम आईटीआई राजकीय पाॅलीटेक्निक कालेज याकूतगंज। विकास खण्ड पटियाली के लिये चै0श्रीराम पीजी कालेज, नरदौली वाईपास रोड पटियाली। विकास खण्ड गंजडुण्डवारा के लिये पीजी कालेज गंजडुण्डवारा के क्रीड़ा स्थल से। विकास खण्ड सिढ़पुरा के लिये मेहताब राय उ0मा0 विद्यालय (सिकेहरा) सिढ़पुरा। इन्हीं स्थानों पर मतगणना स्थल बनाये गये हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *