कासगंज: जिला सेवायोजन कार्यालय कासगंज द्वारा आज चौधरी श्रीराम यादव महाविद्यालय, पटियाली में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 03 कम्पनियांे द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा लगभग 350 से अधिक रिक्त पदों पर 18 से 35 वर्ष आयु के हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के द्वारा 65 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
सहायक सेवायोजन अधिकारी एस0के0मित्तल ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि रोजगार मेले में 110 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिनमें से तीनों कम्पनियों द्वारा 65 बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये साक्षात्कार लेकर चयन किया गया। इन कम्पनियों में से लावा मोबाइल कं0 द्वारा 17, मिण्डा कं0 द्वारा 29 तथा ब्राइट फयूचर आर्गेनिक कं0 द्वारा 19 चयनित युवाओं की सूची कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई है। रोजगार मेले में उपस्थित समस्त अभ्यर्थियों की प्री प्लेसमेंट काउंसिलिंग भी कराई गई।
उन्होंने समस्त बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि विभाग द्वारा समय समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेले में अवश्य प्रतिभाग करें तथा अपनी पसंद की कम्पनी से जुड़कर रोजगार के अवसर प्राप्त करने का लाभ उठायें।
—-