कासगंज: तहसील पटियाली के ग्राम खिजरपुर, खडु़इया, रसूलपुर अरौरा, नरदौली पुख्ता, सिकन्दरपुर वैष्य, सिकन्दरपुर खुर्द, नगला डामर, जासमई, कटमरूआ, गिलौली, बिलौटी, पिलखुनी, अलहदादपुर, ताजपुर, सनौड़ी खास, बुधूपुरा, गढ़िया, सलावत नगर, कादरगंज खाम ग्राम सभाओं में स्थित अवषेष तालाबों 10 वर्षीय मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन षिविर का आयोजन 14 जुलाई, 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे से तहसील सभागार पटियाली में किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये तहसीलदार पटियाली ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर षिविर में उपस्थित होकर लाभ उठायें। अधिक जानकारी के लिये तहसील पटियाली अथवा मत्स्य निरीक्षक से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *