*कासगंज।* बहुजन समाज पार्टी के जनपद स्तर के बरिष्ठ पदाधिकारियों की काफी जद्दोजहद के बाद आखिर पटियाली नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए बेबी राइन तो वही बिलराम नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए किरन सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है आपको बता दें इस बार बहुजन समाज पार्टी ने नगर निकाय चुनावों के लिए कमर कस ली है
पूर्व में हुई गलतियों का किसी भी स्तर के पदाधिकारी किसी कीमत पर दोहराव नहीं चाहते हैं राष्ट्रीय,प्रांतीय,जनपदीय एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी पूरे तन मन धन के साथ निकाय चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं जिलाध्यक्ष डी0पी0 सिंह राना ने जानकारी देते हुए बताया कि अब हमारी पार्टी पुरानी बहुजन समाज पार्टी नहीं रही है अब मेरे साथ युवा सोच एवं लोगों का प्यार मेरे साथ है और कहा “जिस और जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है” प्रत्याशी चयन के दौरान बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष डी0पी0 सिंह राना,कमल कुमार बौद्ध,राजकुमार जाटव,राजेन्द्र गौतम,डॉ0 जसवीर सिंह,बबलू गौतम सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।