कासगंज उपजा टीम ने गंगा तट पर दादा पीके राय को दी श्रद्धांजलि
कासगंज : जनपद कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में मां गंगा हर पदी तट स्थित द्वारा भगवान वाराह मंदिर के प्रांगण में सभी यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा के पत्रकार साथीयो ने सोमवार सुबह 10:00 बजे दादा पीके राय के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दादा राव के जीवन पर डॉ विनय सोनिक ने प्रकाश डाला व उनके कार्यकाल एवं पत्रकारिता में दिए गए योगदान का विस्तार से विवरण दिया । वही जिलाध्यक्ष मनोज पाराशर ने नवागत उपजा के सदस्यों का एक दूसरे से रूबरू करा कर परिचय कराया। आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार दादा पीके राय का निधन मुंबई के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान हो गया था। निधन की सूचना संपूर्ण मीडिया जगत में फैल गई,व दादा को सभी जगह से भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही हैं , इसी के चलते जनपद कासगंज में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा द्वारा दिन सोमवार प्रातः 10:00 बजे हर पदी गंगा तट पर वराह भगवान मंदिर के प्रांगण में 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को शांति हेतु पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में वराह मंदिर सेवायत नरेश त्रिगुणायत,उपजा के संरक्षक डॉ विनय सोनक एवं योगेश कुमार योग एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बॉबी ठाकुर , वरिष्ठ पत्रकार अवधेश दिक्षित,वरिष्ठ पत्रकार रितेश द्विवेदी, उपजा जिला अध्यक्ष मनोज पाराशर, उपजा जिला महामंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम पांडे व वरिष्ठ उपाध्यक्ष फहीम अख्तर, बृजेश मिश्रा, राजीव तिवारी, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष अश्वनी महेरे, विजय दुबे, देवीलाल तिवारी, सोनू स्थापक, पंकज पाराशरी, विजय दास मोर्य, योगेंद्र कुमार निर्भय उर्फ चाई बाबू, जयचंद,सुनील तिवारी, रंजीत रॉय विमल सिंघानिया , सोनू मिश्रा, अवनीश निर्भय,राम गोपाल पाठक, गोरी मोर्य, सुबोध माहेश्वरी, संजय सिंह चौहान, संतोष राजपूत, मुकेश बघेल, अंकित शर्मा, मोहित कुमार आदि बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी मौजूद रहे।