कासगंज: परिवार न्यायालय कासगंज में संविदा पर एक परामर्शदाता की तैनाती की जायेगी। अभ्यर्थी की आयु 35 से 65 वर्ष के मध्य एवं समाजशास्त्र या मनोविज्ञान में स्नातक व कासगंज जिले का मूल निवासी हो। सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री धारक तथा इस क्षेत्र में दो वर्ष के अनुभव धारक को वरीयता दी जायेगी। आवेदन पत्र, शैक्षिक व अन्य प्रमाण पत्रांे की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रतियों व फोटो सहित 30 नवम्बर 2021 की सायं 5 बजे तक प्रशासनिक अधिकारी परिवार न्यायालय कासगंज में स्वयं या पंजीकृत डाक से प्राप्त कराये जा सकते हैं।
उक्त जानकारी देते हुये परिवार न्यायालय कासगंज के प्रधान न्यायाधीश रमेश सिंह ने बताया कि परामर्शदाता का कार्यकाल प्रारंभ में 03 वर्ष का होगा। अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ अपना पता लिखा हुआ एक लिफाफा पंजीकृत डाक हेतु निर्धारित डाक टिकट लगाकर प्रेषित करें। प्रार्थना पत्र का प्रारूप तथा विस्तृत जानकारी जनपद न्यायालय कासगंज की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।