*पटियाली।* विकासखंड में सोमवार को परिषदीय स्कूलों में नेट परीक्षा का आयोजन किया गया आपको बता दें कि परिषदीय स्कूलों में पहली बार बच्चों के लिए नेट परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को ओएमआर शीट भरने को दी गई जिनमें बच्चों की यूनिक आईडी डालकर ओएमआर शीट को सरल ऐप पर अपलोड करना होता है

पहली बार इस तरह की परीक्षा का शिक्षकों को भी जानकारी का अभाव था इसलिए शासन प्रशासन तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा पहले से ही रूपरेखा बनाते हुए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया,खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत जी ने कई बार मीटिंग कर परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा आने वाली कठिनाइयों एवं चुनौतियों के बारे में भी अवगत कराया,परिषदीय स्कूलों की परीक्षा का जायजा लेने के लिये खंड शिक्षा अधिकारी शशीकांत जी ने पटियाली के कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमें प्राथमिक विद्यालय घौसगंज,प्राथमिक विद्यालय नगला मंशा,प्रा0वि0 रुस्तमपुर,कम्पोजिट विद्यालय रम्पुरा, प्राथमिक विद्यालय पटियाली फर्स्ट एवं कम्पोजिट विद्यालय पटियाली द्वितीय पहुंचकर परीक्षा का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए तथा विकासखंड के सभी स्कूलों में सकुशल परीक्षा संपन्न कराने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को बधाई दी।
