*कासगंज।* परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चों को लू एवं भीषण गर्मी से बचाव के लिए शासन एवं विभागीय अधिकारियों के निर्देशानुसार 20 मई शनिवार से स्कूल बंद कर दिए गए हैं इन छुट्टियों का अध्यापक जमकर लुफ्त उठाते हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम अध्यापकों के घूमने के फोटो देखने को मिलते रहते हैं क्योंकि पूरी साल विभागीय कार्यों की अधिकता से घुटन रहती है आपको बता दें ये अवकाश हर साल 21 मई से 30 जून तक हुआ करते थे लेकिन विगत कुछ वर्षों से महा निदेशक बेसिक शिक्षा ने पत्र जारी कर इस अवकाश में कटौती करते हुए 20 मई से 16 जून तक कर दिए हैं हालांकि जनपद में अगर भीषण गर्मी या लू चलती है तो जिलाधिकारी के निर्देशन में समय में बदलाव या छुट्टी भी हो सकती है छुट्टियों में कटौती का बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं पदाधिकारियों द्वारा विरोध भी किया गया था लेकिन सफलता नहीं मिल सकी, प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि हो सकता है आगामी वर्षों में छुट्टियों में बदलाव हो जाये क्योंकि इस दौरान भीषण गर्मी भी रहती है शासन द्वारा 21 मई से 30 जून तक माध्यमिक स्कूलों की तर्ज पर किए जा सकते हैं।