कासगंज। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर भाजपा जिला इकाई ने आक्रोश व्यक्त किया है। शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाइयों ने शहर के गांधी मूर्ति पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पाक मंत्री का पुतला भी दहन किया।

गांधी मूर्ति पर प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने पाक विदेश मंत्री के बयान की तीखे शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी है। हर मोर्चें पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है। पाकिस्तान और अराजकता एक दूसरे के पूरक बन गए हैं। सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जिस तरह का वक्तव्य दिया है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। इस दौरान राजवीर भल्ला, सुरेश माहेश्वरी, रामनिवास राजपूत, अनुरोध प्रताप सिंह, केपी सिंह, शरद गुप्ता, राजेंद्र बोहरे, कुमुकम वार्ष्णेय, विजय लक्ष्मी, केके सक्सेना, अमित गुप्ता बाबा, संजय मूना, शैलेन्द्र यदुवंशी, कुलदीप प्रतिहार, हिमांशु उपाध्याय, प्रशांत राजपूत, रोहित सोलंकी, प्रतीक माहेश्वरी, अतुल, अंशुल, शिवम, बबलू, हरवेंद्र, नरेंद्र, राजू चौहान, श्यामू यादव, सत्यम, हर्षित, विनम्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *