कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के पात्रों को लाभांवित कराने के लिये विकास खण्डों में कैम्प लगाकर जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी दी जायेगी तथा पात्रों के ऑनलाइन आवेदन फार्म भरवाकर उन्हंे योजनाओं से लाभांवित कराया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम योजना के अंतर्गत वृद्वावस्था, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन तथा अन्य योजनाओं में नवीन लाभार्थियों के पंजीकरण कराने, पेंशन से आधार कार्ड प्रमाणीकरण कराने एवं फैमिली आईडी हेतु आधार कार्ड की प्रति उपलब्ध कराने हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों में कैम्पों का आयोजन 08 जून और 13 जून 2023 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किया जायेगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 08 जून को विकास खण्ड परिसर कासगंज, सहावर, पटियाली में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। विकास खण्ड परिसर पटियाली में ही विकास खण्ड गंजडुण्डवारा का कैम्प आयोजित किया जायेगा। 13 जून 2023 को विकास खण्ड परिसर अमांपुर, सोरों व सिढ़पुरा का आयोजन किया जायेगा। कैम्पों का आयोजन सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों की देखरेख में किया जायेगा।
—-