कासगंज: दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजना हेतु कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों दिव्यांग पेंशन  योजना, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरूस्कार योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना एवं शल्य चिकित्सा योजना व यू0डी0आई0डी0 कार्ड हेतु जनपद के समस्त पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन करने हेतु निरंतर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने बताया है कि गंजडुण्डवारा में 11 जुलाई, पटियाली में 12 जुलाई, नगर पंचायत भरगैन में 13 जुलाई, मोहनपुर में 15 जुलाई, दरियावगंज में 14 जुलाई, कादरगंज में 17 जुलाई, नगरिया में 18 जुलाई तथा ढोलना में 19 जुलाई 2023 को पंचायत भवन पर प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक शिविर लगाये जायेंगे।

उक्त तिथियों में समस्त दिव्यागंजन सम्बन्धित विकास खण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत/न्याय पंचायतों पर अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रंगीन फोटो आदि, दस्तावेजो के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।


—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *