कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय दिव्यांग समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों को शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं एवं सुविधाओं का पूरा लाभ दिया जाये। दिव्यांगजनों के साथ सहानुभूति पूर्वक शालीनता के साथ व्यवहार किया जाये। अधिकारी दिव्यांगजनों की समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण तत्परता से करें। शासनादेश के अनुसार 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता होने पर पात्र दिव्यांगजनों को रोडवेज की बसों में दिव्यांगता प्रमाणपत्र के आधार पर निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। एआरएम रोडवेज इस पर विशेष ध्यान दें। दिव्यांगजनों को अनावश्यक परेशान न किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों की यूनिक आईडी कार्ड-दिव्यांगता पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र जो अभी मामों स्थित जिला चिकित्सालय में बनाये जाते हैं, पूर्व की भांति सीएमओ कार्यालय में ही बनाये जाने की व्यवस्था की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी राशनकार्डों का सत्यापन चल रहा है। पात्र दिव्यांगजनों के प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड बनवाये जायेंगे।
बैठक में बताया गया कि जनपद मंे 8473 दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। इनमंे से जिला चिकित्सालय में 5060 दिव्यांगजनों के यूनिक आईडी कार्ड बनाये गये हैं। दिव्यांगजनों को रोडवेज की बसों में 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग होने पर निःशुल्क यात्रा की सुविधा अनुमन्य है। 80 प्रतिशत या दो अंगों से दिव्यांग होने पर सहवर्ती की सुविधा भी नियमानुसार देय है।
बैठक् मंे मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, बीएसए, डीएसओ, एआरएम रोडवेज सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। यात्रा की सुविधा-जिलाधिकारी

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय दिव्यांग समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों को शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं एवं सुविधाओं का पूरा लाभ दिया जाये। दिव्यांगजनों के साथ सहानुभूति पूर्वक शालीनता के साथ व्यवहार किया जाये। अधिकारी दिव्यांगजनों की समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण तत्परता से करें। शासनादेश के अनुसार 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता होने पर पात्र दिव्यांगजनों को रोडवेज की बसों में दिव्यांगता प्रमाणपत्र के आधार पर निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। एआरएम रोडवेज इस पर विशेष ध्यान दें। दिव्यांगजनों को अनावश्यक परेशान न किया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों की यूनिक आईडी कार्ड-दिव्यांगता पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र जो अभी मामों स्थित जिला चिकित्सालय में बनाये जाते हैं, पूर्व की भांति सीएमओ कार्यालय में ही बनाये जाने की व्यवस्था की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी राशनकार्डों का सत्यापन चल रहा है। पात्र दिव्यांगजनों के प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड बनवाये जायेंगे।

बैठक में बताया गया कि जनपद मंे 8473 दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। इनमंे से जिला चिकित्सालय में 5060 दिव्यांगजनों के यूनिक आईडी कार्ड बनाये गये हैं। दिव्यांगजनों को रोडवेज की बसों में 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग होने पर निःशुल्क यात्रा की सुविधा अनुमन्य है। 80 प्रतिशत या दो अंगों से दिव्यांग होने पर सहवर्ती की सुविधा भी नियमानुसार देय है।

बैठक् मंे मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, बीएसए, डीएसओ, एआरएम रोडवेज सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *