कासगंज: शासन द्वारा जारी निर्देशों एवं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। पात्र लाभार्थी अपने आयुष्मान कार्ड पंचायत सहायक या आशा अथवा जनसेवा केन्द्र से सम्पर्क कर बनवा लें। लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड अवश्य साथ लेकर जायें। अन्त्योदय योजना के सभी लाभार्थी भी आधारकार्ड एवं राशन कार्ड साथ लाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। आयुष्मान कार्ड धारकों को सरकार की ओर से प्रतिवर्ष 05 लाख रू0 तक की निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
आयुष्मान कार्ड के लक्षित लाभार्थियों की ग्रामवार सूची सम्बंधित वार्ड की आशा वर्कर्स एवं पंचायत सहायकों को उपलब्ध करा दी गई है। बिना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पायेगा। “आयुष्मान पखवाडा“ के सम्बन्ध मेें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अवध किशोर प्रसाद द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित कर जानकारी उपलब्ध करायी गयी। जिसमें आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा0 आर0एल0 यादव एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
————–