कासगंज: सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित है। योजना के अंतर्गत पारम्परिक कारीगरों एवं दस्तकारों को उद्यम के आधार पर कौशल वृद्वि हेतु 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर टूल किट वितरित किया जाना है। यह योजना पारम्परित कारीगर नाई, बढ़ई, दर्जी, कुम्हार, लुहार, सुनार, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, हलवाई एवं मोची के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जाना है।
उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अ्रंतर्गत इच्छुक न्यूनतम 18 वर्ष आयु के परम्परागत कारीगर अपनी ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु शीघ्र कपनचउेउमण्नचेकबण्हवअण्पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
———–