कासगंज: सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना प्रारंभ की गयी है। जिस के अन्तर्गत आच्छादित पारम्परिक कारीगरों एवं दस्तकारों को उद्यम के आधार पर कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कर टूलकिट वितरित किया जाना है। यह योजना पारम्परिक कारीगर जैसे नाई, बढई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, सुनार, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, हलवाई एवं मोची के आजीविका के साधनों का सुदृढीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जाना है।

उक्त जानकारी देते हुये उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत नाई, बढई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, सुनार, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, हलवाई एवं मोची टेªेड में प्रशिक्षण हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जनपद कासगंज के इच्छुक व्यक्ति जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है बेवसाइट कपनचउेउमण्नचेकबण्हवअण्पद पर आनलाईन आवेदन कर सकते है।


 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *