बदायूँ शिखर
कासगंजः माटीकला टूल्स किट्स वितरण रोजगार योजनान्तर्गत माटीकला एवं माटी षिल्पकला के उद्यमियों/षिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला टूल किट पावर चलित चाक वितरण किये जाने है। जिस हेतु 18 से 55 वर्ष के मध्य की आयु के माटी षिल्पकला के अनुभवी परम्परागत कारीगर षिक्षित इच्छुक बेरोजगार अपना आवेदन पत्र वांछित प्रपत्रों सहित आगामी 21 जुलाई 2020 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय विकास भवन में जमा कर सकते हैं।
यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार द्वारा दी गयी है।
