किसान दिवस सम्पन्न।
पशु टीकाकरण चल रहा है किसान उठायें लाभ
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं देय सुविधाओं का किसान भरपूर लाभ उठायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस की ही तरह विगत किसान दिवस में प्राप्त किसानों की समस्याओं, शिकायतों की इस बार समीक्षा की गयी। जिसमें याकूतगंज हास्पीटल में लाइट की समस्या आदि के सम्बंध में अवगत कराया गया कि आवेदन कराकर एस्टीमेट बनाकर दे दिया गया है शीघ्र ही कनेक्शन हो जायेगा। वजीरपुर में टेल तक पानी न पहुॅचने की शिकायत पर नहर काटने या पाटने वालों के विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
किसानों द्वारा गौवंशों की समस्या के सम्बन्ध में जानकारी देने पर जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व से संचालित गौशालाओं के अतिरिक्त निराश्रित गौवंशों के लिये प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर गौशालायें बनवाई जा रही हैं। किसानों ने मॉग की कि हमें बाजरा का एक ही वैरायटी का बीज मिलता है अन्य ब्राण्ड का भी बीज दिलवाया जाये। गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा में बताया गया कि इस वर्ष अब तक 7 करोड़ से अधिक का भुगतान कराया जा चुका है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने राशन कार्ड को लेकर फैली भ्रान्तियों पर जानकारी दी। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आयकर दाता, चार पहिया वाहन स्वामी, पॉच एकड़ सिंचित भूमि मालिक व दो लाख से अधिक वार्षिक आय पूरे परिवार की है तो उक्त लोग राशन कार्ड हेतु पात्र नहीं है व नगर क्षेत्र में आयकर दाता, 100 वर्ग मीटर का मकान मालिक व तीन लाख से अधिक की वार्षिक आय वाले राशन कार्ड हेतु पात्र नहीं है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि पशुओं का टीकाकरण कराया जा रहा है सभी किसान भाई इसका लाभ उठायें साथ ही पशुओ की ईयर टैगिंग भी करवायें। गर्मी के मौसम में पशुओं का विशेष ध्यान रखें। उन्हें पेट के कीड़ों की दवा खिलायें। पशुधन का बीमा कराकर योजना का लाभ उठायें।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान सम्मान निधि के लिये ईकेवाईसी करायी जा रही है यदि आपका ईकेवाईसी नहीं होगा, तो मई के अंत में आने वाली कृषि सम्मान निधि की राशि आपके खाते में नहीं आयेगी। इस लिये सभी किसान भाई अपना ईकेवाईसी जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से अवश्य करा लें। कृषि उत्पादक संगठनों-एफपीओ बनाने एवं उन्हें क्रियान्वित करने के बारे में भी किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई।
किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला कृषि अधिकारी, एआर कोआपरेटिव, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, विद्युत, नलकूल, एलडीएम, मत्स्य, पशु पालन, खाद्य एवं विपणन अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।