07 से 20 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
कासगंज: पिछड़ा वर्ग के न्यूनतम इण्टरमीडिएट तक षिक्षित एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष के बेरोजगार युवक/युवतियों को ओ-लेवल तथा सी0सी0सी0कम्प्यूटर प्रषिक्षण निःषुल्क दिया जायेगा। जिसके लिये अभ्यर्थी वेबसाइट बैकवर्ड वैलफेयर डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन पर 07 जून से 20 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट व समस्त अभिलेखों के साथ 20 जून 2022 तक विकास भवन के कमरा नं0 38 में स्थित कार्यालय में जमा कर दें।
उक्त जानकारी देते हुये जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने बताया कि पूर्व में 16 जून अंतिम तिथि निर्धारित थी अब 20 जून तक आवेदन किया जा सकता है। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी किसी संस्थान से छात्रवृत्ति न लेता हो। अभिभावक की आय एक लाख रू0 वार्षिक से अधिक न हो। आवेदन पत्र के प्रिंट आउट के साथ आय, जाति एवं शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं आधारकार्ड की फोटोप्रतियां जमा करना अनिवाय है।