कासगंज: जनपद स्तर पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल में वैध रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किये पीआरडी जवान की विभाग द्वारा ऑनलाइन डाटा फीडिंग 31 मार्च 2023 की जायेगी। जिसके लिये पीआरडी जवानों को अपने आवश्यक अभिलेख कार्यालय में उपलब्ध कराना अनिवार्य है।

प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी राजकमल ने बताया कि पीआरडी जवान प्रत्येक दशा में अपने अभिलेख विकास भवन स्थित कार्यालय में 31 मार्च 2023 से पूर्व जमा कर दें। इसके बाद उन्हें कोई भी अवसर नहीं दिया जायेगा तथा उन्हें प्रांतीय रक्षक दल से प्रथक माना जायेगा।

———–

 

*13 से 18 मार्च तक लगेगें ‘‘स्वनिधि से समृद्धि कैम्प‘‘*

 

कासगंजः स्वनिधि लाभार्थियों एवं उनके परिवार की सोषियों इकॉनौमिक प्रोफाईलिंग कराते हुये अन्य

आठ केन्द्रीय योजनाओं (पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीए

जनधन योजना, रजिस्टेªषन अण्डर बीओसीडब्लू, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेषन व

राषन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना) से लाभान्वित कराये जाने हेतु

13 से 18 मार्च 2023 तक ‘‘स्वनिधि से समृद्धि कैम्प‘‘ लगाकर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को

लाभान्वित किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुये अपरजिलाधिकारी/परियोजना निदेषक,जिला नगरीय विकास

अभिकरण (डूडा) बताया गया है कि कैम्प में सम्बन्धित नगरीय निकाय में पथ विक्रेताओं एवं उनके

परिवार के सदस्यों की शत-प्रतिषत प्रोफाइलिंग की जायेगी । आठ केन्द्रीय योजनाओं के तहत

पथ विक्रेताओं को नियमानुसार लाभान्वित कराने हेतु उनसे योजनान्तर्गत आवेदन पत्र भरवाकर,

सम्बन्धित विभाग से समन्वय कर स्वीकृत कराया जायेगा। योजनान्तर्गत आवेदन एवं स्वीकृति का

विवरण सम्बन्धित विभाग के नोडल अधिकारी से पोर्टल पर प्रविष्ट कराया जाए। भारत सरकार द्वारा

उपलब्ध कराये गये जियो टैग सुविधा आधारित ‘‘स्वनिधि से समृद्धि‘‘ मोबाइल एप पर कैम्प की रिपोर्ट सम्बन्धित नगर निकाय द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। कैम्प के आयोजन से पूर्व बैंकों के साथ बैठक कर लाभार्थियों को बैंक शाखाओं तक पहुॅचाने हेतु अथवा कैम्पों में लाभार्थियों को लाने के सम्बन्ध में रणनीति तैयार की जायेगी, क्योंकि तीन योजनाएं बैंकों से सम्बन्धित है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा निर्गत दिषानिर्देषों के अनुसार 5 नगर निकायों में ‘‘मैं भी डिजिटल‘‘ के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

———–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *