प्रधानमंत्री जी द्वारा जारी स्नेह पत्र एवं आयुष्मान कार्ड।

कासगंज: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के तत्वाधान में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन स्कीम के सम्बंध में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार मंे एलईडी के माध्यम से उद्बोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन स्कीम के अंतर्गत जनपद कासगंज के चयनित ऐसे दो बच्चों को लाभांवित किया गया, जिनके पिता की मृत्यु सड़क दुर्घटना तथा माता की मृत्यु कोविड-19 के कारण हो गई थी।

योजना के तहत 01 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के मध्य कोविड-19 महामारी में अपने माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों को सहयोग प्रदान किया जाता है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश भर के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीते दो वर्षों में कोरोना की विभीषिका में दुनिया भर में लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है। इस महामारी में अपने माता पिता को खो देने की आपकी पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता। आपके माता पिता ने अब तक आपको हर सही-गलत, अच्छे-बुरे का भेद बताया, आपका मार्गदर्शन किया। आज वे आपके साथ नहीं हैं तो आपके जीवन में आए इस खालीपन को भर पाना तो सम्भव नही है, लेकिन आपके परिजन के तौर पर मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूँ कि आप अपने संघर्षों में, अपनी कठिनाईयों में, अपने दुःख-सुःख में अकेले नही हैं। पूरा देश आपके साथ है। प्रधानमंत्री जी ने सभी बच्चों को उनके कुशल-मंगल और उज्ज्वल भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं दीं।

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन स्कीम के अंतर्गत जनपद कासगंज के उक्त दोनों पात्र बच्चों को दस-दस लाख रू0 उनके पोस्ट आफिस बैंक एकाउण्ट में जमा कराये गये तथा वर्ष में 05 लाख रू0 तक के निःशुल्क इलाज के लिये जनआरोग्य योजना कार्ड दिये गये। पढ़ाई के लिये विशेष ”स्कॉलरशिप फॉर पी0एम0 केयर्स फॉर चिल्ड्रेन“ के तहत रू0 बीस-बीस हजार की धनराशि खाते में प्रेषित की गई, इसके साथ ही दोनों बच्चों को प्रधानमंत्री जी द्वारा जारी स्नेह पत्र भी प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने उक्त के अतिरिक्त इन बच्चों को स्कूल बैग, नोट बुक, पेन, लंच बॉक्स, पानी की बोतल, फल तथा चॉकलेट आदि भी प्रदान किये।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आपके माता-पिता की भरपाई तो नही की जा सकती लेकिन प्रशासन प्रत्येक कदम पर आपके साथ है, किसी भी समय आप प्रशासन की सहायता ले सकते हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बाल सेवा योजना के अंतर्गत कोविड-19 से प्रभावित हुये एवं अन्य कारणों से अनाथ हुये बच्चों के भरण पोषण, संरक्षण एवं देखरेख, निःशुल्क शिक्षा आदि हेतु योजनायें संचालित की जा रही हैं। जिसके लिये किसी भी कार्यदिवस में कलेक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ओम प्रकाश यादव, बाल कल्याण समिति के सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य तथा जिला प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *