कासगंज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से शुरु होने वाले सेवा पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की सफलता को लेकर रविवार को भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक की गई। अतिथियों ने कार्यक्रमों की जानकारी कर उन्हें सफल बनाने के निर्देश दिए।

मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी हर्ष वर्धन आर्य ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रभारी हर्ष वर्धन आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम बूथ स्तर तक होगा। अध्यक्ष कर रहे जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया कि 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर, 18 को निःशुल्क स्वास्थ्य मेला, 19 को मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी, 20 को स्वच्छता अभियान सामान्य, 21 को स्वच्छता अभियान अमृत सरोवर, 22 को जल ही जीवन जागरूकता कार्यक्रम, 23 को वोकल फॉर लोकल प्रदर्शनी, 24 को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण कैंप, 25 को पंडित दीनदयाल जयंती व मन की बात कार्यक्रम, 26 को विविधता में एकता कार्यक्रम, 27 को प्रधानमंत्री को शुभकामना व अभिनंदन पत्र भिजवाना, 28 को प्रबुद्धजन बुद्धिजीवी सम्मेलन, 29 को कोविड टीकारकण केंद्रों पर स्टाल, 30 को टीवी मुक्त राष्ट्र कार्यक्रम, एक अक्तूबर को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम, 2 अक्तूबर को खादी की खरीद एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक के बाद आरएसएस के प्रान्त संघचालक राजपाल सिंह चौहान औऱ पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मंचासीन जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, हरिओम वर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, रमेश साहू, नवल कुलश्रेष्ठ, राजवीर सिंह भल्ला, नीरज शर्मा के अलावा रामेश्वर दयाल महेरे, अनिल तिवारी, रामनिवास राजपूत, रामगोविंद महेरे, संजीव चौहान, हीरा लाल कश्यप, सुरेश माहेश्वरी, राकेश अग्रवाल, बॉबी कश्यप, डा. बीडी राना, महेंद्र सिंह राना, शरद गुप्ता, डा. खूबसिंह, संजय दुबे, केपी सिंह, संजीव महाजन, सीमा शाक्य, चेयरमैन सोरों मुन्नी देवी, कुमकुम वाष्र्णेय, नीतू सिंह, सांत्वना पाराशर, अनुरोध प्रताप सिंह, कृष्णकांत वशिष्ठ, रविंद्र ब्रह्मचारी, डीएस लोधी, कुलदीप प्रतिहार, हिमांशु उपाध्याय, प्रतीक माहेश्वरी, केके सक्सेना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *