कासगंज: पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 45 दिवसीय विषेश अभियान के अन्तर्गत विषेश ‘‘मेगा कैम्प‘‘ का आयोजन आज 15 मार्च, 2022 को तथा 24 एवं 25 मार्च, 2022 को सुबह 10 बजे से सांय 05 बजे तक जनपद के सभी नगर पालिका परिशद/नगर पंचायतों में किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी डूडा विद्याशंकर पाल ने बताया कि विशेष कैम्पों के दौरान सभी स्वीकृत आवेदनों को बैंकों से समन्वय बना कर निस्तारित कराते हुये ऋण वितरण की कार्यवाही कराई जायेगी। बैंकों अथवा डिजीटल पेमेन्ट एग्रीगेटर्स से समन्वय कर प्रत्येक ऋण प्राप्त वेण्डर्स को डिजीटल साक्षर कराने के लिये डिजीटल लेनदेन का प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। नगरीय निकायों में 15 करोड़ प्रति माह डिजीटल लेनदेन का लक्ष्य निर्धारित है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रति वेण्डर द्वारा प्रतिमाह कम से कम 200 डिजीटली लेनदेन (किसी भी मूल्य के) किये जाने हेतु उन्हें जागरूक/गतिषील किया जाएगा, जिससे वेण्डर्स को अधिक से अधिक कैषबैक की धनराषि प्राप्त हो सकें। कैम्पों में वेण्डर्स की मदद हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना की जायेगी। पोर्टल पर लम्बित बैंक से वापस आने वाले आवेदनों की त्रुटि दूर कराकर बैंक आवेदन पत्रों का निस्तारण कराया जायेगा। डिजीटल लेनदेन हेतु जिन वेण्डर्स के पास क्यू-आर कोड उपलब्ध नहीं हैं उन्हें क्यू-आर कोड उपलब्ध कराया जायेगा एवं वेण्डर्स को डिजीटल लेनदेन का प्रषिक्षण दिया जायेगा।
परियोजना अधिकारी डूडा ने कहा कि उक्त कैम्पों के आयोजन में सोषल डिस्टेन्सिग एवं कोविड-19
के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाये। जिससे भारत सरकार एवं षासन की
अपेक्षानुसार अधिक से अधिक वेण्डर्स को लाभान्वित करते हुये लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सकें।