कासगंजः पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रगति लाने के लिए अपर जिलाधिकारी /परियोजना निदेषक डूडा वैभव शर्मा की अध्यक्षता में नगरीय निकाय एवं बैंकर्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि समस्त बैंकों द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत अपेक्षित प्रगति लाने हेतु आगामी सप्ताह में कैंपों का आयोजन किया जाए। जिसके द्वारा प्राथमिकता के आधार पर पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लम्बित ऋण आवेदन पत्रों को स्वीकृत कराते हुये ऋण वितरण कराने का कार्य किया जायेगा।
बैंकों द्वारा कैम्प आयोजन के लिये तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। इन कैम्पों में बैंक पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान करने एवं सोशियो एण्ड इकनाॅमिक प्रोफाइलिंग के अंतर्गत जनधन खाते खोलना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना संबंधी कार्य संबंधित वेंडर हेतु करेंगे। इन तिथियों में नगरीय निकाय एवं समस्त बैंकों के सहयोग से बैंक शाखाओं में ही कैंपो का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के लिये बैंक आॅफ बडोदा, बैंक आॅफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया में 07 फरवरी दिन मंगलवार को, केनरा बैंक, आर्यावर्त बैंक व पंजाब नेशनल बैंक में बुद्ववार 08 फरवरी को तथा भारतीय स्टेट बैंक में शुक्रवार 10 फरवरी 2023 को कैम्प का आयोजन किया जायेगा।