अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही
कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देषानुसार 29 जनवरी, 2022 को श्री गणेश इंटर कालेज, कासगंज में मतदान के लिये नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के लिये प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक कोड संख्या 1601 से 2400 तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से शाम 5 बजे से कोड संख्या 2400 से अंत तक पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रशिक्षण में अनुपस्थिति होने या निर्वाचन कार्याें में किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिये मतदान कार्मिकों के विरूद्व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुये कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुये प्रभारी निर्वाचन कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि इस प्रथम निर्वाचन प्रशिक्षण में केवल पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी उपस्थित रहेंगे। समस्त चयनित पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण से पूर्व पार्टी संख्या युक्त नियुक्ति पत्र पुनः भेजा जायेगा। समस्त कार्मिकों को प्रशिक्षण स्थल पर समय से एक घण्टा पूर्व उपस्थिति दर्ज कराकर गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। नियुक्ति पत्र में किसी भी त्रुटि की दषा में लिखित सूचना प्रशिक्षण में ही उपस्थिति काउण्टर पर उपलब्ध करा दें।