कासगंज: पूरी सतर्कता, ईमानदारी और निष्पक्षता से करायें मतदान-जिलाधिकारी
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देषानुसार बी0ए0वी0 इंटर कालेज, कासगंज में, 11 मई 2023 को होने वाले मतदान के लिये नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी निर्वाचन कार्मिक सचिन द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों के द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कालेज परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं तथा मतपेटिकाओं व निर्वाचन अभिलेखों की जानकारी ली।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे समस्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों से कहा कि मतदान से सम्बंधित समस्त जानकारियां बारीकी से प्राप्त कर लें। मतपेटिकाओं को खोलने, बंद करने, मतपत्र लेखा, मतदाता सूची, सील, स्टेशनरी, पीठासीन की डायरी, टैण्डर वोट सहित आयोग के समस्त नियमों की पूरी जानकारी ले लें। निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी, सतर्कता और निष्पक्षता के साथ निभायें। सभी पोलिंग पार्टियां निर्धारित वाहन से ही मण्डी परिषद कासगंज से सम्बंधित मतदेय स्थल के लिये रवाना होंगी और मतदान के बाद निर्धारित वाहन से ही वापस मण्डी परिषद में आकर मतपेटिकायें, आवश्यक प्रपत्र एवं लेखा सामग्री जमा करना है। मतदेय स्थल पर पहुंच कर किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें। कोई भी जिज्ञासा हो तो उसका निवारण कर लें। निर्वाचन आयोग के नियमों का अच्छी तरह से अध्ययन कर उनका पालन करें। ध्यान रहे मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गलती न होने पाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराना आपकी जिम्मेदारी है। मतदान के दौरान किसी से यारी दोस्ती न निभायें। पूर्ण निष्पक्ष होकर अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक सचिन, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वैभव शर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, बीएसए सहित सम्बंधित अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।
———–