कासगंज। देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद की 59वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। कार्यक्रम का आयोजन शहर के नावल्टी रोड़ स्थित नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद की ईमानदारी और कार्यशैली की प्रशंसनीय है। सभा की अध्यक्षता कर रहे अखिलेश सक्सेना ने डा. राजेन्द्र प्रसाद को उन्नीसवीं शताब्दी के श्रेष्ठतम् महापुरुषों में से एक बताया। इस दौरान शांतनु चौधरी, प्रशांत सक्सेना ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शेखर सक्सेना, अनमोल, भूपेंद्र सिंह, विकास, नीरज, दीपशिखा, गौरव, हिमानी मौजूद रहे।