कासगंज। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 60 वी पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई।श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहर के नोवल्टी रोड स्थित नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर हुआ

श्रधांजलि सभा मे पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संरक्षक नवल कुलश्रेष्ठ ने कहा के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की इमानदारी और कार्यशैली प्रशंसनीय है श्रधांजलि सभा में नव मनोनीत महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती नीतू जौहरी ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद को 19वीं शताब्दी का श्रेष्ठतम महापुरुषों में से एक बताया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश सक्सेना ने किया। संयोजक जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने भी डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। सभा के समापन पर कायस्थ समाज के नवीन सक्सेना की माँ के देहांत औऱ अक्षय रायजादा के पिता के देहांत पर उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी चित्रांश बंधुओ ने दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान नवल सक्सेना , नवीन सक्सेना, दीपक सक्सेना, मनोज मंजुल , प्रशांत सक्सेना, विजय सक्सेना, शेलेन्द्र मुवार , अभिनव सक्सेना नीशू सक्सेना, नीरज सक्सेना, मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *