कासगंजः जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने बताया कि अन्य पिछड़े वर्ग के गरीबी की रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में रू0 56,460 तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46,080 प्रति वर्ष तक है। ऐसे व्यक्तियों को अपनी पुत्री की शादी के लिये 20 हजार रू0 अनुदान देने की योजना संचालित है। निराश्रित विधवा महिलाओं तथा दिव्यांगजन आवेदकों को वरियता दी जायेगी।
योजना का लाभ पाने हेतु विभागीय वेबसाइट पर ऑन लाईन आवेदन जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र, साईबर कैफे अथवा निजी इन्टरनेट से करके आवेदन पत्र संबंधित उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में जमा किया जायेगा। विस्तृतत जानकारी वेबसाइट या विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
